मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वसं। निगम के सफाईकर्मियों को बढ़ा वेतन नहीं दिए जाने का मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि जनवरी में हुई निगम बोर्ड की बैठक में सफाईकर्मियों की वेतन वृद्धि पर सभी सदस्यों ने सहमति दी थी। इसके बाद अप्रैल में हुई सशक्त स्थायी समिति से भी इस प्रस्ताव को पारित किया गया था, लेकिन सफाईकर्मियों को अभी तक बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा वार्ड पार्षद ने व्यवसायियों से वसूले जा रहे व्यवसाय कर और उसपर लगने वाले विलंब शुल्क को भी अनुचित बताया और इसके समाप्त किए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...