किशनगंज, मई 6 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत काम कर रहे सफाई कर्मियों की बैठक प्रखंड के ग्राम पंचायत भवन कुशहा में मंगलवार को आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता कमल यादव ने की। बिहार सरकार द्वारा सफाई कर्मियों की छटनी के ख़िलाफ़ आंदोलन करने की बात करते हुए सफाईकर्मी दुर्गानंद दास ने कहा कि जिस दौर में सरकार को आम जनता के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए, वैसे समय में सरकार द्वारा सफाईकर्मी की छटनी की बात करना हमारे ऊपर जुल्म है। कहा कि हमलोग न्यूनतम मजदूरी से कम में काम कर रहे हैं और उपर से सरकार द्वारा समय पर मेहनताना नहीं दिया जाता है। हमलोगों में कई कर्मियों को पिछले कई महीनों से पैसा नहीं मिला है। कहा कि पूछने पर बार - बार बहाना बनाया जाता है। रिक्शा ,डस्टबिन ,गाड़ी, ड्रेस की मेंटेनेस भी नहीं करवाया जाता है, जि...