लातेहार, दिसम्बर 15 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। झारखंड की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नेतरहाट इन दिनों गंभीर स्वच्छता संकट से जूझ रही है। बीते तीन महीनों से नगर क्षेत्र के सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 60 सफाईकर्मियों को पिछले छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे नाराज होकर वे काम बंद करने को मजबूर हुए हैं। इसका सीधा असर अब पूरे नेतरहाट में साफ दिखाई देने लगा है। पर्यटन सीजन के चलते बड़ी संख्या में सैलानी नेतरहाट पहुंच रहे हैं। सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से कचरे की मात्रा भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सफाई व्यवस्था ठप रहने के कारण सड़क किनारे, जंगलों के भीतर, मोड़ों पर और प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास कचरे के ढेर लग गए हैं। प्लास्टिक बोतलें, खाने-पीने के पैकेट और अन्य अपशिष्ट खुले में पड़े हैं, जिससे पर्यावरण और स्वास्थ...