गोपालगंज, मई 12 -- - मजदूरी बढ़ाने की मांग पर अड़े कर्मी, सड़कों पर कचरे से बढ़ी बीमारी की आशंका -मुख्य पार्षद ने कहा कि कुछ लोग गुमराह कर सफाईकर्मियों की करवा रहे हड़ताल उचकागांव , एक संवाददाता। मीरगंज नगर परिषद के लगभग 125 सफाईकर्मी सोमवार को पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे। जिससे नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मियों ने गुरुवार से कामकाज ठप कर दिया है। इसके चलते शहर के मुख्य बाजार, चौक-चौराहे और गलियों में कचरे का ढेर जमा हो गया है। दुर्गंध और गंदगी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है और बीमारी फैलने का डर भी सताने लगा है। हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि पूर्व में जब सफाई बजट 18 लाख रुपए था, तब भी वे कम वेतन में काम करते थे। अब यह बजट 29 लाख रुपए प्रति माह हो गया है, फिर भी मजदूरी नहीं ...