चाईबासा, सितम्बर 24 -- गुवा, संवाददाता। गुवा सेल के सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। सफाईकर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर सेल प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच सोमवार देर शाम त्रिपक्षीय बैठक हुई। हालांकि लंबी वार्ता के बावजूद कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका, जिससे कर्मियों में भारी आक्रोश देखा गया। बैठक में सफाई कर्मियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी सभी लंबित मांगों पर लिखित आश्वासन के साथ ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी ओर प्रबंधन ने कर्मियों को आश्वासन तो दिया, लेकिन समाधान की दिशा में ठोस पहल व मांगों पर लिखित न होने से वार्ता निष्फल रही। इधर, हड़ताल से गुवा सेल और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति बदहाल हो गई है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगने से स्थानीय लोगों को ...