गाजीपुर, मार्च 4 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। सफाईकर्मियों की लापरवाही से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मडरा रहा है। नगर कस्बा स्थित मोहल्ला कुरैशी नाला सफाई नहीं होने से बजबजा रही है। लोगों का आरोप है कि तैनात सफाईकर्मी अपना कार्य दूसरों से करवा रहे हैं। मनमानी ढंग से गलियों व नालियों की साफ सफाई कर रहे है। वहीं नाला की जगह-जगह ढक्कन टूटने या खुले रहने के कारण छोटे छोटे बालक सहित जानवर के गिरने की संभावनाएं बनी हुई है। इसके साथ ही नालियों के पट जाने से जल निकासी की सुविधा न होने के कारण रास्तों व गलियों में गंदा पानी भरा रहता है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियां होती हैं। मोहल्ला के सरदार, राजू, जुबेर, हाशिम आदि ने बताया कि जहां नाला गंदगी से बजबजा रहा है। वहीं नाले में लगा ढक्कन जगह जगह टूट जाने या खुला होने के कारण दिन हो या र...