कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- नितेश पांडेय नेबुआ नौरंगिया। क्षेत्र में बुखार से पांच बच्चों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है। तीन बच्चों की मौत ढोलहा ग्राम सभा के गुलहरिया में व दो मौत पिपरा खुर्द ग्राम सभा में हुई है। प्रभावित ग्राम सभाओं में सफाई अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। ज़मीनी स्थिति यह है कि पूरा विकास खंड सफाईकर्मियों के संकट से जूझ रहा है। -- 200 से अधिक टोले, सफाईकर्मियों की संख्या 89 विकास खंड में कुल 77 ग्राम सभाएं हैं। इनमें 115 राजस्व गांव और 200 से अधिक टोले हैं, जबकि सफाईकर्मियों की तैनाती मात्र 89 है। इनमें से एक सफाईकर्मी निलंबित भी है, जिसके चलते चार ग्राम सभाएं पूरी तरह बिना सफाईकर्मी के रह गई हैं। इतनी कम संख्या होने के कारण रोस्टर लागू होने के बाद भी नियमित सफाई नहीं हो पा रही है और गांव कई दिनों तक गंदगी, कीचड़ और...