वाराणसी, अक्टूबर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सफाईकर्मियों को उनके खाते में वेतन की पूरी राशि भेजी जाएगी। जिससे उनका किसी प्रकार का शोषण न हो। सोमवार को पिपलानी कटरा स्थित बैंक्वेट हॉल में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द इसका शासनादेश जारी होगा। सफाई कर्मियों के खाते में 16 से 20 हजार रुपये सीधे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबके स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सफाईकर्मियों की चिंता सरकार कर रही है। सभी सफाईकर्मियों और उनके परिवार को पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा (आयुष्मान कार्ड) का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा के प्रतीक हैं, उन्होंने भारत का प्रथम महाकाव्य लिखा और वह सनातन धर्म के प्रमुख स्तंभ थे। मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि जयं...