मोतिहारी, जुलाई 10 -- नगर निगम अंतर्गत वार्ड - 36 के गायत्री नगर में मोतीझील के किनारे व गायत्री मंदिर के पीछे निर्मित डॉ. राजेंद्र प्रसाद पार्क की स्थिति बदहाल है। प्रशासनिक अनदेखी व उदासीनता से अब यहां बच्चों व महिलाओं की पहले जैसी भीड़ नहीं जुटती। सुविधा के नाम पर इस पार्क में कुछ भी नहीं है। पार्क में बिजली के तार उखड़े पड़े हैं। सोलर लाइट खराब है। पार्क में हर तरफ निर्माण सामग्री व गंदगी का अंबार लगा है। यहां रोजाना झाड़ू भी नहीं लगता। पार्क में बैठने का समुचित इंतजाम नहीं है। असामाजिक तत्वों ने पार्क में लगा बेंच तोड़ दिया है। पेयजल व शौचालय का भी इंतजाम नहीं हो सका है। पार्क में बैठने का समुचित इंतजाम नहीं : शहर के विभिन्न मोहल्लों से राजेंद्र पार्क के समीप गायत्री मंदिर में योगाभ्यास करने पहुंची पुतुल रानी, मधु कुमारी, सबिता वर्मा...