मऊ, फरवरी 8 -- मऊ। आगामी पर्व रविदास जयंती एवं शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नगर पालिका के जलकल, निर्माण एवं सफाई विभागों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल की अध्यक्षता में पालिकाध्यक्ष कक्ष में हुई। आगामी त्योहारों सफाई, प्रकाश एवं पथ व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि 12 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए 16 ऐसे स्थान चिन्हित किये गये हैं, जहां से जलूस निकलता है या पूजा का कार्यक्रम होता है। इन स्थानों पर सभी प्रकार की सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा रास्तों की मरम्मत का कार्य अगले दो दिनों में पूर्ण कर लिया जायेगा। बताया कि शब-ए-बारात पर्व के लिए नगर में कुल 42 स्थानों पर कब्रिस्तान चिन्हित किये ग...