मऊ, दिसम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से 'संभव कार्यक्रम' के अंतर्गत सोमवार को नगर पालिका में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान आई कुल आठ शिकायतों में से ज्यादातर मामले सफाई, जलनिकासी, पेयजल, इंटरलॉकिंग, स्ट्रीटलाइट से जुड़े रहे। इनमें से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में बिजली, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था को बेहतर बनाने और नगरवासियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। कहा कि पूरा पालिका प्रशासन...