रुडकी, फरवरी 2 -- हर्ष विद्या मंदिर (पीजी) कॉलेज रायसी लक्सर में रविवार को व्यक्तित्व विकास: एक सतत प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह व उपाध्यक्ष डॉ. प्रभावती ने किया। डॉ. केपी सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व का विकास समय के साथ किसी व्यक्ति के व्यक्त्वि को विकसित करने, उसे निखारने और बदलने की सतत प्रक्रिया से है। प्रबन्ध समिति सचिव डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि खुद को जाने, सकारात्मक सोच रखे, नए लोगों से मिले, ज्यादा से ज्यादा पढ़े, अपनी बॉडी लैंग्वेज पर काम करें। हर दिन चिंतन करें और अपने कौशल में अपेक्षित सुधार के लिए सतत अधिगम करते रहें l प्राचार्य डॉ. अजीत राव ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में एकीकृत विशेषताओं का गतिशील निर्माण और विघटन शामिल है। जो किसी व्यक्ति को पारस्पर...