कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी कस्बा स्थित डॉ. एएच रिजवी कॉलेज ऑफ लॉ में शनिवार को मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान एल्डर कमेटी के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता विधि छात्रों को कामयाबी के टिप्स दिए। कहा कि सफल होने के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है। बतौर मुख्य अतिथि जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता व एल्डर कमेटी के चेयरमैन ज्ञानेंद्र नारायण शुक्ला ने कहा कि एलएलबी को सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि, न्याय दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी मानें। पढ़ाई की सटीकता, संचार कौशल और नेटवर्किंग पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। सफल होने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करें। सीनियर्स से सलाह लें। केस स्टडीज को याद रखने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करें। पाठ्य पुस्तकों, उपन्यासों और समाचार पत्रों को नियमित रूप से पढ़ें ताकि, पढ़ने की सटीकता और गति से बढ़ सके। न...