अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में सीबीएसई नोएडा के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तत्वावधान में "लाइफ स्किल एडवांस" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों में जीवन कौशल से संबंधित उन्नत अवधारणाओं को विकसित करना रहा। कार्यशाला में वीना मिश्रा प्रधानाचार्या विक्टर इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली एवं शिल्पी सेंगर प्रधानाचार्या, आज़ाद पब्लिक स्कूल बुलंदशहर ने रिसोर्स पर्सन के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों विशेषज्ञ वक्ताओं ने जीवन कौशल के विभिन्न आयामों जैसे संचार कौशल, निर्णय क्षमता, समस्या समाधान, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, नेतृत्व क्षमता एवं आत्म-जागरूकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के साथ-स...