धनबाद, जून 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीपीएस धनबाद के छात्र संकल्प को देशभर में 1786 रैंक प्राप्त हुआ है। नीट में 594 मार्क्स लाने वाले संकल्प के पिता स्वयंभू जिला व सत्र न्यायाधीश व मां प्रेमलता कुटुंब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश हैं। पिछले महीने धनबाद से तबादला हुआ है। संकल्प का कहना है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सफल होना है तो 10वीं की पढ़ाई के साथ तैयारी शुरू करनी होगी। अंतिम तीन महीने महत्वपूर्ण हैं। एनसीईआरटी की किताब जरूर पढ़ें, लेकिन हर दिन नीट का एक टेस्ट सीरीज जरूर बनाएं। अपने कांसेप्ट को क्लियर करें। संकल्प ने कहा कि मेरे बड़े भाई सम्यक प्रेरणास्रोत हैं। 2023 में उन्होंने नीट में सफलता पाई है। मेरी इच्छा बीएचयू में नामांकन लेने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...