छपरा, जुलाई 15 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक नियोजनालय में मंगलवार को करियर मार्गदर्शन केंद्र में मेगा करियर टॉक का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। यह आयोजन विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में अश्वजीत कुमार पराशर, उपनिदेशक (नियोजन), सारण प्रमंडल, भरत जी राम, सहायक निदेशक (नियोजन), पिंकी भारती, नियोजन पदाधिकारी, कुदरतुल्ला फराज, प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी व शिक्षक विकास कुमार सिंह उपस्थित रहे। उपस्थित वक्ताओं ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं व रोजगार प्राप्त करने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।अश्वजीत पराशर ने पढ़ाई की विधियों पर बल देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम व पूर्ववर्ती वर्षों के प्रश्न पत्रों को आधार बनाकर ...