मैनपुरी, अप्रैल 7 -- बेसिक शिक्षा विभाग में एआरपी लिखित परीक्षा में सफल हुए शिक्षकों ने सोमवार को सीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की गई कि लिखित परीक्षा के बाद उनकी माइक्रो टीचिंग कराई जाए। परीक्षा में कुछ असफल शिक्षकों द्वारा भ्रामक शिकायतें कर दी हैं। सत्ता के दबाव में असफल शिक्षक एआरपी बनना चाहते हैं। शिक्षकों ने सीडीओ से माइक्रो टीचिंग संपादित कराने की मांग की है। सोमवार को शिक्षक राजेश कुमार, नीलेश, अखिलेश, रविकांत, घनश्याम, कमलेश, राजवीर, राजीव, पवितेंद्र, कौशलेंद्र आदि ने सीडीओ को ज्ञापन दिया। बताया कि 26 व 26 मार्च को डाइट भोगांव पर एआरपी की लिखित परीक्षा हुई थी। उसी दिन कॉपी चेक करते हुए डाइट प्राचार्य द्वारा परिणाम बीएसए कार्यालय भेज दिया था। लेकिन असफल शिक्षकों ने सत्ता के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए शिकायतें कर दी। लिखित...