नई दिल्ली, जनवरी 24 -- शुक्रवार 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20ई (T20I) मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्या ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली। इस प्रदर्शन के साथ ही वे सफल टी-20I रन चेज में सबसे ज्यादा बार नाबाद 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के 'एलीट क्लब' में शामिल हो गए हैं। इस मैच में नाबाद 82 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव अब उन दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल रन चेज में अपनी टीम को अंत तक टिककर जीत दिलाई है। विराट कोहली इस सूची में 11 बार यह कारनामा कर शीर्ष पर बने हुए हैं। रोहित शर्मा और लोके...