बिहारशरीफ, जून 23 -- सफल युवाओं को राणाबिगहा में किया सम्मानित विजयी तिलक लगा लोगों ने दीं शुभकामनाएं फोटो : सम्मान समारोह : बिहारशरीफ राणाबिगहा में सम्मान समारोह में शामिल युवाओं के साथ आदर्श नगर सोसायटी के अध्यक्ष नवेश प्रसाद सिन्हा, सचिव पूर्णानंद मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राणाबिगहा में सम्मान समारोह कर सफल युवाओं को गुलदस्ता देकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। आदर्श नगर सोसायटी के अध्यक्ष नवेश प्रसाद सिन्हा व सचिव पूर्णानंद मिश्रा ने बताया कि इस सोसायटी के कई लोगों ने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पायी है। वे विभिन्न जगहों पर प्रशिक्षण पा रहे हैं। इससे सोसायटी गौरवान्वित है। श्री मिश्रा ने बताया कि आदर्श नगर सोसायटी के कोषाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार की बेटी निशा कुमारी बिहार पुलिस बल में सफल हुई हैं। उनका प्रशिक्षण किशनग...