सिद्धार्थ, फरवरी 16 -- सिद्धार्थनगर। कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि एक सफल प्रबंधक बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है। ये बातें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित व्याख्यान में कुलपति प्रो.कविता शाह ने कहीं। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों, सहानुभूति, धैर्य और अनुशासन जैसे गुण केवल प्रबंधन क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। इस दृष्टि से जातक अट्टकथाएं मानवता और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण प्रबंधन का बहुत ही प्रभावी और अनुकरणीय माध्यम है। भारत सरकार के स्पात मंत्रालय के पूर्व निदेशक डॉ.जसवीर सिंह चावला ने कहा कि श्रेष्ठ प्रबंधन के अधिष्ठान की सार्थकता सही निर्णय शुभ-शुभ पर आधारित हो, जिसमें किसी भी पक्ष की हार न हो और सभी अपने को प्रबंधन के निर्णय से लाभान्वित अनुभव करें। उन्ह...