गिरडीह, जून 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद माहुरी महिला समिति द्वारा रविवार देर शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर महिला समिति द्वारा नीट की परीक्षा में सफल हुए बेंगाबाद के दो होनहारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसमें माहुरी समाज के श्रवण भदानी के पुत्र संस्कार भदानी और जयकुमार गुप्ता के पुत्र सुहर्ष गुप्ता शामिल है। महिला समिति ने नीट की परीक्षा में सफल हुए दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई और उन्हें शुभकामनाएं दी गई। सम्मान समारोह के मौके पर महिला समिति के अध्यक्ष संध्या गुप्ता ने कहा कि नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर संस्कार गुप्ता और सुहर्ष गुप्ता ने अपने माता पिता के साथ समाज और प्रखंड के नाम को रोशन किया है। कहा कि दोनों छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सुविज्ञ चिकित्सक बनकर समाज की सेवा...