रिषिकेष, अप्रैल 23 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन और एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। बुधवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में एनसीसी विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी किसी भी संस्था का एक अनुशासित एवं सुसंगठित शाखा होती है। परिसर को एनसीसी कैडेट्स ने लगातार दो वर्षों से गणतंत्र दिवस पर प्रतिभाग कर गौरवान्वित किया है। एनसीसी अधिकारी मेजर धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन है। इसमें कैडेट्स को पहल और जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड 2023 में ऋषिकेश परिसर से तीन कैडेट्स, गणतंत्र दिवस परेड 2024 में तीन कैडेट्स ने प्रतिभाग किया थ...