सीतापुर, सितम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। विकास खंड गोंदलामऊ के लोदखेरवा गांव में मंगलवार को सफल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्व. दिनेश प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर बच्चों के लिए टीशर्ट और पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमन सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय सिंह व धर्मेंद्र मधुर प्रधान कोदिकापुर ने किया। इस मौके पर स्व. दिनेश प्रताप सिंह की पुत्री ऋतु सिंह ने कहा जमीनी स्तर पर शिक्षा समय की मांग है। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते, शिक्षा प्रत्येक बच्चे का जन्मसिद्ध अधिकार है। इस अवसर पर दिलीप मिश्रा, नन्द लाल राजवंशी, संदीप सिंह, अभिषेक राजवंशी, शशांक पाण्डेय, ऊषा सिंह सहित क्षेत्र के...