बिहारशरीफ, दिसम्बर 15 -- सफला एकादशी पर श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाब स्नान ध्यान कर भगवान विष्णु की हुई पूजा अर्चना पावापुरी, निज संवाददाता। सफला एकादशी के पावन अवसर पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान के साथ एकादशी व्रत किया। भक्तों ने स्नान ध्यान कर भगवान विष्णु की आराधना की। पंडित सूर्यमणि पांडेय ने बताया कि एकादशी का संयोग सोमवार को होने से पर्व का महत्व और भी बढ़ गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार को एकादशी पड़ने से भगवान शंकर और भगवान विष्णु-दोनों की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने स्नान-ध्यान के बाद व्रत का संकल्प लिया और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। कई स्थानों पर विष्णु सहस्त्रनाम का सामूहिक पाठ हुआ। इस दौरान पूरा वातावरण ॐ नमो भगवते वासुदेवाय और ह...