संभल, जून 13 -- यूपी बोर्ड के मेधावियों को गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सम्मानित किया। अतिथियों ने मेडल पहनाकर, 21 हजार की पुरस्कार राशि का चेक और टैबलेट देकर सम्मान किया। हाईस्कूल के 11 व इंटर के 10 मेधावियों के चेहरे टैबलेट, पुरस्कार राशि व मेडल पाकर खुशी से खिल उठे। इस बीच लखनऊ में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबदेवी, जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू समेत जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीआईओएस श्यामा कुमार ने जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी दी। राज्यमंत्री गुलाबदेवी ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए...