मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। स्कॉलर्स डेन की ओर से कक्षा 12वीं के उन विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जो इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल जैसे प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। प्रबंध निदेशक विवेक ठाकुर ने कहा कि बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में संतुलन बनाकर सफलता प्राप्त करना कठिन नहीं है, यदि विद्यार्थी समय का सही प्रबंधन करें और निरंतर अनुशासन बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आने वाले छह महीने यदि विद्यार्थी लगन और ईमानदारी से पढ़ाई करें, तो वे बोर्ड में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के साथ-साथ जेईई एवं नीट जैसी कठिन परीक्षाओं में भी सफल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...