देवघर, नवम्बर 4 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला खेल प्राधिकरण देवघर और जिला बैडमिंटन संघ देवघर द्वारा संयुक्त रुप से सोमवार को इनडोर स्टेडियम देवघर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सब जूनियर सेपकटेकरा की गोल्ड मेडल प्राप्त महिला खिलाड़ी और धनबाद में खेले गए अंडर-15, अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप की बालिका युगल में गोल्ड मेडलिस्ट लाडली रोज को बैडमिंटन संघ के सचिव कनिष्क कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार बर्णवाल, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही बैडमिंटन की कोच सोनाली दुबे को भी मौके पर सम्मानित किया गया। इस दौरान संघ के सचिव कनिष्क कश्यप ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को अनुशासित रहना बहुत जरूरी है। वहीं कृष्ण कुमार बर्णवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी गलती से सबक ...