रांची, नवम्बर 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना हो, सफल होना हो तो उसका रास्ता शॉर्टकट नहीं हो सकता। खिलाड़ी भी शॉटकर्ट छोड़कर मेहनत और लक्ष्य पर फोकस रहें तो सफलता मिलेगी। इसी मेहनत और लक्ष्य के प्रति आज यहां अपने-अपने खेल में पदक विजेता एकत्रित हैं। यह बातें राज्य के खेलमंत्री सुदिव्य कुमार ने कही। वे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में मंगलवार को आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 100 से अधिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया, जिन्होंने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश और राज्य के लिए पदक जीते हैं। इनके अलावा राज्य स्तर पर भी पदक विजेताओं को विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। खेलमंत्री ने कहा कि इस राज्य ने खनिज संपदा के साथ खिला...