गढ़वा, अप्रैल 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित शांति निवास हाई स्कूल परिवार ने अपने विद्यालय की छात्रा रह चुकी छाया कुमारी के भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि छाया कुमारी ने कहा कि सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण का होना अति आवश्यक है। बकौल छाया वह 14 वर्षों के बाद फिर से स्कूल पहुंची है। स्कूल आकर अच्छा लग रहा है । यहां आने के बाद कई यादें उसके दिलों दिमाग में ताजा हो गईं। विद्यालय के शिक्षकों ने जो मार्गदर्शन दिया उसकी बदौलत और मेहनत कर अपने सपने को पूरा करने में सफल रही।छाया ने कहा कि जब हम किसी लक्ष्य के लिए संघर्ष करते हैं तो हमें याद रखना चाहिए कि हमारा आत्मविश्वास और मेहनत ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमने यूपीएससी की परीक्षा...