बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में कक्षा वर्गानुसार आदर्श छात्रों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक लक्ष्मीराज सिंह ,मुख्य अतिथि संजय कुमार मिश्रा (राज्य कर अधिकारी), विद्यालय प्रबंधक नितिन गर्ग एड., प्रधानाचार्य रामकरन सिंह दक्ष द्वारा मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर हुआ। मुख्य अतिथि संजय कुमार मिश्रा ने कहा आध्यात्मिक के द्वारा शक्तियां अर्जित की जा सकती है उसी प्रकार छात्र भी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत, लगन ,धैर्य और निरंतर प्रयास एकमात्र रास्ता है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आदर्श छात्रों को स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति व संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य...