रुद्रपुर, जुलाई 17 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में चल रहे वन यूके एयर एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को वायुसेना में अफसर बनने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। वायुसेना मुख्यालय दिल्ली निदेशालय एयरोस्पेस सुरक्षा के वैज्ञानिक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि एसएसबी साक्षात्कार में सफलता के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता व सही निर्णय लेने की योग्यता जरूरी है। डॉ. कुमार पूर्व में विभिन्न भर्ती बोर्डों में मनोवैज्ञानिक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कैडेटों को आत्म विश्लेषण और सतत अभ्यास पर बल दिया। इससे पूर्व ऐरोमोडलर प्रमोद कुमार के निर्देशन में कैडेटों ने विमान मॉडल तैयार किए और ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट ग्रुप कैप्टन विवेक रावत, ट्...