रामनगर, जुलाई 4 -- रामनगर। पूर्व क्रिकेटर मदन लाल जंगल सफारी के लिए शुक्रवार को रामनगर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्हें जंगल से गहरा लगाव है। वह यहां वन्यजीवों की गतिविधियां देखना चाहते हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि क्रिकेट हो या कोई भी खेल उसमें सफल होने के लिए तीन चीजें बेहद जरूरी हैं। अच्छा मार्गदर्शन, कड़ी और सुनियोजित ट्रेनिंग और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन। यहां एक रिजॉर्ट में ठहरे पूर्व क्रिकेटर अपने परिचित कोतवाल अरुण कुमार सैनी से मिले। कोतवाल ने उनका स्वागत किया। अपनी पत्नी के साथ पहुंचे पूर्व क्रिकेटर ने किसी भी खेल में सफलता के लिए कड़ी मेहनत और अच्छे मार्गदर्शन पर जोर दिया। 1983 वर्ल्ड कप की यादें साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय की जीत बेहद चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश में क्रिकेट के प्रति एक नई ऊर्जा भर द...