सहारनपुर, अप्रैल 21 -- देवबंद श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की अमृत कथा का आयोजन किया। इस दौरान भावी पीढ़ी की सफलता के लिए उन्हें नशे से दूर रख शिक्षा के प्रति जागरुक करने का आह्वान किया। मेला पंडाल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राघव दास अग्रवाल, उत्तराखंड के राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल एवं भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जयराम गौतम ने संयुक्त रूप से किया। जबकि दीप प्रज्जवलित डॉ. अनीश कुमार और गुरु पूजा राकेश राणा ने की। आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि गुरु रविदास महाराज धैर्य और सत्यता पर डटे रहने के चलते ही शिरोमणि गुरु की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने भावी पीढ़ी को नशे से दूर रखन...