जहानाबाद, फरवरी 1 -- किंजर, एक संवाददाता।करपी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय लोदीपुर के सहायक शिक्षक सह पूर्व समन्वयक अर्जुन कुमार के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक अर्जुन कुमार ने कहा कि बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर मेहनती बनें। सही तरीका से अगर मेहनत किया जाए तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे शिक्षक किसी क्लास रूम में प्रवेश करें तो सिखाने के बजाए सिखने का प्रयास करें। तभी आपके अंदर ऊर्जा रहेगी और सकारात्मक तरीका से आप बच्चों को विकसित कर पाएंगे। अभिवाक से भी अर्जुन कुमार ने कहा कि बच्चों के अंक को प्राथमिक न दे उसके व्यवहार सामाजिक वातावरण पर ध्यान दें। अगर एक बच्चा औसत है या निम्न है लेकिन अगर औसत 3 से 6 घंटे पढ़ने का ललक ग्रेजुएशन तक रहा तो किसी भी एग्जाम को क्वा...