अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- जलालपुर, संवाददाता। वीरांगना वाहिनी ने महिला नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत भस्मा समेत विभिन्न गांवों में कला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें युवतियों को आत्मरक्षा के गुर बताने के साथ ही महिला सम्मान व सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। महिलाओं को प्रेरित किया गया कि वे हिंसा के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएं। कार्यशाला में तहसील अध्यक्ष नैना ने कहा कि युवतियां व महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफलता की झंडे गाड़ सकती हैं, जरूरत सिर्फ उसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति पैदा करने की है। सभी को भरोसा दिलाया कि अब वीरांगना वाहिनी उसी दिशा में काम करेगी, ताकि समाज की आखिरी महिला तक सम्मान, रोटी और सुरक्षा पहुंच सके। कार्यशाला में शामिल युवतियों ने महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प किया। कहा कि ...