धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीपीएस धनबाद में मंगलवार को आयोजित वार्षिक अलंकरण समारोह में नए सत्र के लिए स्कूल कैबिनेट का गठन किया गया। मुख्य अतिथि बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया, फाइनेंस बीसीसीएल के विभागाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह व प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि रमैया ने शब्दों की शक्ति, क्षमा के महत्व, श्रम के महत्व व कर्तव्य निर्वहन के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए ज्ञान के साथ धैर्य, समर्पण, निरंतर परिश्रम और दायित्व बोध जरूरी है। अतिथियों ने सीनियर विंग में हेड ब्वॉय आयुष आनंद, हेड गर्ल सुभांगी, डिप्टी हेड ब्वॉय अभिनीत अक्षत, डिप्टी हेड गर्ल पलक अग्रवाल, वंश खेड़ा, लाराइब राजा, अक्षज सिन्हा, हर्ष सिंह, रघुवीर सांडिल्य, अंशिका कुमारी को विभिन्न हाउस का कैप्टन बनाया। ...