रिषिकेष, अगस्त 1 -- स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवीन सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। वक्ताओं ने छात्रों को शिक्षा प्राप्त कर देश को विश्व गुरु बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नवीन छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जिज्ञासा, सामर्थ्य, आचार, व्यवहार और संस्कार, संकल्प और संवेदना को अपना आभूषण बनाना है और अनुशासित होकर शिक्षा प्राप्त करनी है। उन्होंने नवीन शिक्षा नीति पर भी बात की और साथ ही साथ ही प्राचीन शिक्षाविदों एवं वैज्ञानिकों का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी को शिक्षा प्राप्त कर देश को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। मौके पर...