जमुई, मई 1 -- झाझा । निज संवाददाता अपनी कामयाबी के प्रति पूर्व से ही काफी आत्म विश्वास से भरे संत जोसफ के टॉपरों ने रिजल्ट आने के पूर्व ही अपने आगे की प्लानिंग के अनुसार नीट की तैयारियों के लिए नामी-गिरामी कोचिंग वाले स्थानों की राह पकड़ ली है। टॉपरों के अभिभावकों से हुई वात्र्ता के अनुसार प्राय: स्टूडेंट्स नीट की राह कड़े हैं। स्कूल टॉपर आदित्य के पिता सरोज कुमार ने बताया कि बेटी पूर्व से मेडिकल की तैयारियों में जुटी है तो बेटे ने जेईई का रास्ता चुना है। जबकि सेकेंड टॉपरी अबनी बर्णवाल के पिता संतोष कुमार भी बेटी को नीट की कोचिंग को एडमिशन कराने रिजल्ट के दिन कोटा में होने की बात बताते मिले। बताया कि बेटा अभिषेक एम.टेक करके पूर्व से ही मुंबई स्थित टीसीएस में इंजीनियर है। राजेश कुमार भी बेटी वैष्णवी को मडिकल हेतु नीट की तैयारी के लिए रांची र...