देवरिया, अप्रैल 10 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि सफलता के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। इससे अज्ञानता दूर होती है और ज्ञान का प्रकाश फैलता है। मनुष्य की सफलता के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। सफलता की मूल कुंजी ही शिक्षा है। यह बातें उन्होंने बुधवार को क्षेत्र के जसुई गांव स्थित बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि विद्यालय मानव निर्माण की कार्यशाला है। व्यक्ति से राष्ट्र निर्माण, जन से जग का निर्माण होता है। इस अवसर पर अश्विनी कुमार सिंह, वरिष्ठ सदस्य विकास कुमार सिंह, शैक्षिक समन्वयक अजीत कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह का संबोधन भाजपा नेता डॉ ...