सहारनपुर, मई 1 -- देवबंद कथा व्यास पंडित विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि भागवत अथवा भगवान से ठीक परिचय न होने के कारण जीवात्मा की चेतना बार बार भटक जाती है। इसलिए ठीक से परिचय होना आवश्यक है। मोहल्ला शिव चौक निवासी उद्यमी दीपक राज सिघल के आवास पर कलश यात्रा के बाद गुरुवार से प्रारंभ हुई श्रीमद भागवत कथा के दौरान पं. विनय प्रकाश तिवारी कहा कि भागवत अथवा भगवान से ठीक परिचय ब्रम्हणिस्ट सद्गुरु की सन्निधि में ही होता है। कहा कि एक बार परिचय हो जाय तो फिर उस भक्त का भवसागर सुखी हो जाता है वह आध्यात्मिक उन्नति के शिखर पर पहुंच जाता है। प्रसाद वितरण राज सोनी द्वारा किया गया। संचालन सतीश गिरधर ने किया। पं. प्रथम शर्मा, संदीप शर्मा, रजनीश सिंघल, सत्येंद्र शर्मा, जितेंद्र गोयल, प्रदीप गोयल, मास्टर सोमनाथ, अभिनंदन गर्ग और रेखा गर्ग, सुनीता कंसल, आदि मौ...