मेरठ, जुलाई 5 -- मेरठ। सुभारती विवि के स्वामी विवेकानन्द शोधपीठ द्वारा स्वामी विवेकानन्द के महासमाधि दिवस पर स्वामी विवेकानन्द के दर्शन के मूल मूल्य विषय पर सेमिनार हुआ। शुभारंभ रुहेलखंड विवि बरेली के कुलपति प्रो.केपी सिंह, रामकृष्ण मिशन दिल्ली के सचिव सर्वलोकानंद महाराज, सुभारती विवि के कुलपति प्रो.प्रमोद कुमार शर्मा, दिगंबर जैन कॉलेज बड़ौत के एचओडी डॉ.स्नेहवीर सिंह, मंगलायतन विवि से प्रो.सिद्धांत जैन, जेएमएस ग्रुप के महानिदेशक प्रो.सुभाष गौतम, डॉ.अजीत सिंह, प्रतिकुलपति कर्नल देवेन्द्र स्वरूप, कुलसचिव एम याकूब एवं संयोजक प्रो.मोनिका मेहरोत्रा ने किया। कुलपति प्रो.केपी सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत की संस्कृति और अध्यात्म के प्रतीक हैं। स्वामी विवेकानन्द ने युवाओं को संस्कार से जोड़ने पर बल दिया। हमें इसका अनुपालन करना चाहिए। जीवन मे...