गुमला, जून 15 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा के रन्हे स्थित चिल्ड्रन एकेडमी प्लस टू स्कूल में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रखंड स्तर पर टॉप-10 में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ की गई। मौके पर बतौर थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सफलता का मार्ग परिश्रम से होकर ही गुजरता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने रुचि अनुसार विषय का चयन करें और दूसरों की नकल करके भ्रमित न हों। समारोह में जैक बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष...