लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित दीक्षारम्भ में एमएससी प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। प्रो. सिराजुद्दीन ने विद्यार्थियों को विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों का परिचय दिया, विज्ञान और जीवन के गहरे संबंध पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र कॉन्फिडेंस, क्रिएटिविटी और कैरेक्टर तीन सी के रूप में दिया। इस मौके पर कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, विज्ञान संकाय अधिष्ठाता प्रो. शीला मिश्रा, जैवरसायन विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर मेहरोत्रा, जैवरसायन विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर मेहरोत्रा, मुख्य वक्ता फरहा सरोश, पूर्व विभागाध्यक्ष भौतिकी प्रो. एनके पांडेय, प्रो. मोनिषा बनर्जी, प्रो. गीताांजलि मिश्रा, डॉ. कल्पना सिंह उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...