मुंगेर, सितम्बर 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भागलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर आनंदराम ढनढानियां में आयोजित प्रांतीय गणित मेला में सरस्वती शिशु मंदिर, सादीपुर के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में बच्चों ने कृषि मॉडल, नवाचार प्रदर्श, विज्ञान प्रयोग, विज्ञान पत्र वाचन, प्रश्न मंच व संगणक प्रयोग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। कृषि पर आधारित मॉडल में दीपांशु कुमार (कक्षा पंचम 'क) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं नवाचारित प्रदर्श में विवान कुमार (कक्षा चतुर्थ 'क) ने तीसरा स्थान हासिल किया। विज्ञान प्रयोग में रथी शर्मा (कक्षा पंचम) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान पत्र वाचन (शिशु वर्ग) में कनिका शाह (कक्षा चतुर्थ) ने प्रथम स्थान अर्जित किया। विज्ञान प्रश्न मंच (बाल वर्ग) में सतीश कुमार (कक्षा...