बिहारशरीफ, जून 22 -- सफलता : शोभा बिगहा की बेटी ने यूपीएससी में पायी 10वीं रैंक सफलता में माता-पिता और दोस्तों का रहा सबसे अहम रोल समाज की सेवा करने का है लक्ष्य फोटो : शालिनी शर्मा : शालिनी शर्मा। नालंदा, निज संवाददाता। जिला के शोभा बिगहा निवासी अशोक कुमार की पुत्री शालिनी शर्मा ने यूपीएससी की डिप्टी आर्किटेक्ट की परीक्षा में 10वां स्थान लाकर जिले के साथ गांव का नाम रौशन किया है। इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। शालिनी शर्मा के पिता अशोक कुमार एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और माता शोभा शर्मा गृहिणी हैं। दादा सुरेश प्रसाद सिंह और दादी तालकेश्वरी देवी ने शलिनी को बधाई दी है। शालिनी का छोटा भाई एमबीए कर पुणे में काम कर रहा है। शालिनी बचपन से ही पिता के साथ पटना में रहकर पढ़ाई कर रही थी। यूपीएससी के पहले बीपीएससी में 11वां रैंक लायी थी। यह सफ...