मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात नाइट टोला में हुए लाखों के जेवरात व नगद की चोरी मामले का 12 घंटा के अंदर उद्भेदन करते हुए चोर लल्लू पोखर साहनी टोला निवासी बुलबुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चोरी का जेवरात खरीदने वाले स्वर्णकार चूआबाग निवासी अशोक पोद्दार और उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। स्वर्णकार के दुकान से चोरी का काफी जेवरात भी पुलिस ने बरामद किया है। बुधवार की देर शाम तक पुलिस की छानबीन जारी रही। जानकारी के अनुसार कासिम बाजार नाई टोला निवासी अमन कुमार ने बुधवार को थाना में लाखों के जेवरात व नगद चोरी की शिकायत दर्ज कराया। जिसमें बताया कि मंगलवार को पूरा परिवार हेरूदियारा अपने पैतृक घर गया था। बुधवार सुबह वापस लौटने परघर का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर गोदरेज...