ललितपुर, नवम्बर 10 -- स्वशासी मेडिकल कालेज में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने लगा है। गम्भीर रूप से घायल एक मरीज की दाहिनी जांघ की पेल्विस बोन के फ्रैक्चर का बेहद जटिल आपरेशन सफलतापूर्वक करके उसको राहत पहुंचाई है। पहली बार इस तरह का आपरेशन यहां हुआ है।प्राचार्य ने विभागीय टीम को इसके लिए बधाई दी और मरीज का हाल जाना। शहर के एक मुहल्ला में रहने वाले 22 वर्षीय राजीव प्रजापति पुत्र वीरेंद्र का बीते दिनों एक्सीडेन्ट हो गया था। कई दिनों तक वह प्राइवेट चिकित्सालय में उपचार करवाता रहा लेकिन राहत नहीं मिलने पर उसको स्वशासी मेडिकल कालेज ललितपुर के आर्थोपेडिक विभाग में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांचों के दौरान मरीज की दाहिने जांघ की पेल्विस बोन में जटिल फ्रैक्चर पाया। इसके साथ ही मरीज का आक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा...