सुपौल, मई 3 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। नगर परिषद सुपौल वार्ड 13 के ब्रह्म स्थान चौक स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में छात्र परिषद का चुनाव संपन्न हुआ। वद्यिालय में स्कूल कैप्टन, स्कूल वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन एवम् हाउस वाइस कैप्टन के विभन्नि पदों के लिए प्रतिनिधियों के चयन हेतु छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के चयन के लिए किया।इलेक्शन प्रक्रिया में पारदर्शिता और नष्पक्षिता बनाए रखने के लिए शक्षिकों की देखरेख में विशेष व्यवस्था की गई थी। चुनाव प्रक्रिया के पश्चात् चयनित सदस्यों के नाम की घोषणा के साथ शपथ समारोह का आयोजन किया गया । नर्विाचित सदस्यों में स्कूल कैप्टन सद्धिार्थ भारद्वाज तथा स्कूल वाइस कैप्टन प्रियांशी बनी व अन्य सदस्यों में शालू , सोनाक...