अयोध्या, दिसम्बर 3 -- अयोध्या संवाददाता। डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण हासिल कर रहे रंगरूट बुधवार को अग्निवीर जवान बन गए। जमादार लाला परेड ग्राउंड पर आयोजित पासिंग आउट परेड में 748 अग्निवीरों को सफल घोषित होने के बाद भारतीय सेना में शामिल किया गया। गुरुवार को इन अग्निवीर जवानों को ड्यूटी के लिए उत्तर भारत व उत्तर पूर्वी राज्यों की विभिन्न यूनिटों में तैनाती के लिए रवाना किया जाएगा। प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्निवीर बंश शर्मा को गोल्ड मैडल प्रदान किया गया। परेड का मेजर जनरल प्रिंस दुग्गल,जीओसी,पंजाब-हिमाचल प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश (आई) सब एरिया ने किया। रेजिमेंटल सेंटर में 31 सप्ताह की शारीरिक फिटनेस,हथियार संचालन,सामरिक प्रशिक्षण की कठोर ट्रेनिंग हासिल कर रहे अग्निवीर भर्ती के छठवें बैच के रिक्रूटों का बुधवार को प्रशिक...