बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- सफलता: 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा लखीसराय के हलसी के बकिया सुरारी गांव से हुई गिरफ्तारी शेखपुरा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने की कार्रवाई हत्या के मामले में साल 2017 से चल रहा था फरार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार का इनामी अपराधी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेखपुरा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बकिया सुरारी गांव से उसे दबोचा है। डीएसपी डॉ. राकेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधी जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव निवासी रामजी यादव का पुत्र है। वर्ष 2017 में गगरी गांव के ही सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में उसके खिलाफ प्राथमिकी ...